सुरक्षित
माहौल में शिक्षा हासिल करना हर लड़की का मानवाधिकार है |पर यह दुखद है कि शिक्षण
संस्थाओं में लड़कियों के साथ ना केवल दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है बल्कि
उनपर यौन हमले भी हो रहे हैं |लड़कियों को शिक्षा की कीमत अवांछित अशलील हरकतों
,फब्तियों को सहकर व यौन उत्पीड़न का शिकार
होने के रूप में चुकानी पड़ रही है |प्राईमरी की नन्ही बच्चियाँ भी सुरक्षित नहीं
हैं |दुखद तो यह है कि इस तरह के हमलावरों में उनके अध्यापक भी शामिल हैं |और
चिंताजनक यह है कि यह मसला महज अपने देश का नहीं बल्कि पूरी दुनिया का है |एक तरफ
कहा जा रहा है कि कम से कम प्राईमरी व सैकेंडरी तक शिक्षा हर लड़की का अधिकार है और
राज्य सरकारों का दायित्व है कि लड़कियों के लिए यह अवसर उपलब्ध कराए ,दूसरी तरफ
लड़कियों का मनोबल तोड़ने की यह अमानवीय कोशिश !आखिर इसकी वजह क्या है ?मेरे हिसाब
से तो शिक्षण संस्थाओं में लड़कियों को यौन-हिंसा का निशाना बनाने की प्रवृति का
सबसे बड़ा कारण पुरूष वर्चस्व संस्कृति है जो लिंग आधारित ऐसी हिंसा की अनदेखी करती
है |इस संस्कृति में लड़की से लड़के जैसा समान व्यवहार नहीं किया जाता ,ना ही यह
लड़कियों की शिक्षा को लड़कों जितना जरूरी मानती है|स्कूली लड़कियों पर यौन-हिंसा का
नकारात्मक प्रभाव पड़ता है |उनका मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है |उनका व्यवहार
व भावनात्मक सम्बन्ध गड़बड़ा जाता है |उनमें निराशा तथा आत्मघाती प्रवृति पैदा हो
जाती है |शराब व नशीली दवाओं की भी वे आदी हो सकती हैं |उन्हें देखकर अन्य लड़कियों
का भी मनोबल टूटता है और यही यह संस्कृति चाहती है |चूँकि आज के समय में लड़कियों
को पढ़ने के मौके मिल रहे हैं और वे इस मौके का फायदा उठाकर अपनी क्षमता का परिचय
देते हुए निरंतर आगे बढ़ रही हैं ,इसलिए उन्हें पीछे धकेलने के लिए यौन-हमलों में
निरंतर बढोत्तरी हो रही है |इसे रोकने का यही उपाय है कि राज्य सरकारें अपना
दायित्व दृढ़ता से निभाएं,ऐसे हमलों की रोकथाम करें अर्थात लड़कियों के लिए सुरक्षित
माहौल तैयार करें|अक्सर कहा जाता है कि तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद हर लड़की तक
शिक्षा नहीं पहुँच पा रही है क्योंकि बहुत सारी लड़कियों में शिक्षित होने का
आकर्षण नहीं है |इसके लिए जरूरी है कि उत्तम गुणवत्ता वाले स्कूल खोले जाएँ
,लड़कियों की आवश्यकता के संसाधन पर्याप्त मात्र में उपलब्ध कराए जाएँ ,उनकी
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो सिर्फ मुफ्त शिक्षा लड़कियों को स्कूल में रोके रखने
के लिए काफी नहीं है|
Thursday, 10 April 2014
Friday, 4 April 2014
स्त्रियों की मुसीबतों का जायजा लेता उपन्यास
श्वेता सांड
स्त्रियों
को विषय मानकर हिन्दी में अनेक उपन्यास लिखे गए हैं जो हमारे समय और समाज की शोषक
संरचनाओं को तार-तार कर देने वाला विश्लेषण प्रस्तुत करते रहे हैं |रंजना जायसवाल
का हाल में ही प्रकाशित उपन्यास ‘..और मेघ बरसते रहे..’
स्त्रियों के
दुखों-तकलीफों और संघर्षों पर केंद्रित है |रंजना जायसवाल ने एक कवयित्री और फिर
कहानीकार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई और अब उन्होंने उपन्यास लिखकर कथा
साहित्य के दरवाजे पर अपनी मजबूत दस्तक दी है |मजबूत इसलिए कि यह भले ही लेखिका का
पहला उपन्यास है लेकिन इसमें उन्होंने अपने आस-पास घटित होने वाली घटनाओं का
संवेदना पूर्ण और लगभग तथ्यात्मक जायजा लेते हुए पक्के अनुभवों का रेखांकन किया है
|ये अनुभव हमारे समाज में व्याप्त स्त्री-पुरूष भेद-भाव की भीतरी तहों तक जाते हैं
और बताते हैं कि तमाम नारों और प्रयासों के बावजूद जमीनी सचाई यही है कि आज भी
दूरदराज की स्त्रियों को बुनियादी सुविधाएं और मौलिक अधिकार तक मुहैया नहीं हो सके
हैं |इस विडम्बना को रूपायित करने के लिए तमाम इलाकाई रीति-रिवाजों और बात-व्यवहारों
का अवलोकन ,गहन प्रेक्षण और फिर अध्ययन करते हुए इसे पात्रों और संवादों की नई
शक्ल में प्रस्तुत किया गया है |
शिशुकाल
से लेकर किशोरावस्था तक और फिर उसके बाद सारी उम्र स्त्री को किस तरह घर ,परिवार
,शिक्षण-संस्थानों ,ससुराल और कार्यालयों में दोयम दर्जे का व्यवहार झेलना पड़ता है
,इसका सधे हुए कथानक में वर्णन करते हुए रंजना जायसवाल नें अपनी औपन्यासिक क्षमता
का परिचय दिया है |इतना जरूर है कि ऐसे मुद्दों पर पहले ही इतनी सारी बातें हो
चुकी हैं कि कुछ भी नया कहना अपेक्षाकृत मुश्किल होता चला गया है |इसलिए कई बार
हमें यह भी लगता है कि जो कुछ इस उपन्यास में वर्णित है ,वह कहीं पहले भी पढ़ा है
|ऐसी पुनरावृति मूलक चीजों के बीच लेखिका ने स्थानीयता का छौंक लगाकर उपन्यास में
जान डालने की भरपूर कोशिश की है |चाहे वह लड़की को कलूटी कहकर उसका मजाक बनाए जाने
की घटना हो या फिर इस उपन्यास की एक पात्र नोरा के बहाने स्त्री के श्रम के अवमूल्यन
का प्रश्न,लेखिका अनावश्यक आशावादिता से बचती हुई संस्थाओं के ढांचों की कमियों को
भी उजागर करती है |
एक रोचक
नजरिया यह भी है कि जब एक स्त्री के बारे में दूसरी स्त्री लिख रही हो तो वह लेखन
अधिक प्रामाणिक माना जाता है |इसीलिए बेबी नाम की एक लड़की को उपन्यास में ‘घरेलू
टाईप’की कहा गया है ,यह बताते हुए कि वह फैशन और सुंदरता की पुजारिन भी है
|स्त्रियों के ऐसे तमाम द्वंद्व इस उपन्यास में प्रसंगवश आए हैं और जब ऐसे द्वंद्व
सामने आते हैं तो पाठक सोचता है कि असल में स्त्री उत्थान के लिए क्या-क्या किया
जा सकता है |उदाहरण के लिए उपन्यास की कुछ स्त्री पात्र एक तरफ तो खुद वस्तु की
तरह बनना या दिखना चाहती हैं और दूसरी तरफ उसका विरोध करती सी प्रतीत होती हैं
|साहित्य जब डिस्कोर्स के आधार के लिए काम आ सकने वाली अधिरचना हो ,तब अनिर्णय और
द्वंद्व की ऐसी स्थितियाँ क्या उचित कही जा सकती हैं ?यह उपन्यास ऐसे तमाम
बुनियादी सवालों से मुठभेड़ करता है |उपन्यास में कामिनी की परेशानी यह है कि वह आम
स्त्री की तरह घर,परिवार ,पति और बच्चों के साथ जीवन जिए या फिर स्वतंत्र
व्यक्तित्व रखकर अपने जीवन से जुड़े निर्णय लेने वाली एक स्वायत्त स्त्री ?अभय के
साठ उसके अंतरंग संबंध अनन्य नहीं हैं क्योंकि कामिनी के जीवन में अनेक पुरूष आए
और चले गए |विडम्बना यह है कि जो पुरूष जितनी जल्दी उसके जीवन में प्रविष्ट हुआ
,उतनी ही जल्दी वह उसके जीवन से बाहर चला गया |अक्सर पुरूष उसकी चौखट से निराश
होकर ही लौटे,कोई गाली खाकर लौटा तो कोई अपमानित होकर |
आज जब
कहा जाता है कि स्त्रियाँ पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं तब यह बात
प्रासंगिक हो जाती है कि पारम्परिक स्त्री और आधुनिक स्त्री में क्या,कितना और
कैसा फर्क है |इस फर्क को पाटने के लिए रंजना जायसवाल ने नोरा जैसा परिपक्व किरदार
गढा है लेकिन यह गढन हवाई या काल्पनिक कतई नहीं है|हमारा सामना आए दिन नोरा या
कामिनी जैसी अनेक स्त्रियों से दैनिक जीवन में होता रहता है |रेलगाड़ियों में ,बसों
में या यात्रा करते हम ऐसे तमाम पात्रों से रूबरू होते रहते हैं |पर किसी से
मुखातिब भर होकर रह जाने में और उसके जीवन में यथार्थपरक नजरिए से निष्पक्ष होकर
झाँकने में काफी अंतर होता है |इस अंतर को देशकाल ,परिवेश और वातावरण के धागे में
पिरोकर औपन्यासिक आकृति प्रदान करने में जिन सूत्रों की आवयश्कता होती है ,वे
सूत्र लेखिका के यहाँ प्रचुरता से मौजूद हैं |ये सूत्र स्त्री देह से परे झाँकने
में रंजना जायसवाल की मदद करते हैं ,शायद तभी वे लिख पाती हैं कि-‘देह संभली तो मन
भी सम्भला|ये क्या कर बैठी कामिनी ?क्या होगा इस रिश्ते की परिणति?अभय उम्र में
छोटा है, अविवाहित है,उसे अपना नहीं सकता,समाज में साथ चल भी नहीं सकता |उसने ऐसा
कोई संकेत तक नहीं दिया है,फिर क्यों?’
अपनी
देह पर स्त्री का अधिकार है या नहीं ?अगर है तो किस सीमा तक और फिर उसका यह अधिकार
लोगों के किन-किन अधिकारों से सीमित होता है ,ऐसे अनेक सवालों से ‘..और मेघ बरसते
रहे’ के पात्र जूझते हैं ,उनके उत्तर तलाशते हैं ,अनिर्णय की वर्णमाला में उलझते
हैं ,विकल्पों के महा समुद्र में गोते लगाते हैं और रंजना की खूबी यह है कि ऐसी
समस्त यात्राओं में वे किसी बिंदु पर अनावश्यक रूमानियत या जजमेंटल होने से परहेज
करती हैं |पर इसका अर्थ यह बिलकुल नहीं है कि उनकी पक्षधरता कमजोर या धुँधली है
|उम्र,इच्छाओं और कामनाओं से भरा स्त्रियों का जीवन हमारे समाज में जिन संघर्षों
की भेंट चढ़ जाया करता है,उसका गहन विश्लेषण करते हुए यह कृति पाठक को पसंद आती है
और पाठकों को यह लगना स्वाभाविक हो जाता है मानो वे अपनी ही कहानी पढ़ रहे हैं |एक
पठनीय उपन्यास ,जो सिर्फ स्त्रीवादी दृष्टि से ही नहीं ,वरन समग्रता में अपनी
विषयवस्तु के लिए सराहनीय है |
उपन्यास-‘..और
मेघ बरसते रहे..’
लेखक-रंजना
जायसवाल
प्रकाशक
–सामयिक प्रकाशन ,दरियागंज
नई दिल्ली-११०००२
मूल्य
-२५०
Subscribe to:
Posts (Atom)