कोई पुरुष एक खास किस्म का परफ्यूम लगाता है ,और कई स्त्रियां उससे चिपक जाती हैं ,मानों उनका अस्तित्व इसी काम से सार्थकता पाता हो |परफ्यूम ही क्यों ,चाकलेट ,सेविंग क्रीम ,कार,मोटरसाइकिल इत्यादि के विज्ञापन में भी स्त्रियों को इसी उद्देश्य से रखा जाता है ,पुरुष इन प्रोडक्टों का इस्तेमाल करके राह चलते किसी भी स्त्री का यौन निमंत्रण पा सकता है
स्त्रियों की काम -भावनाओं को विकृत तरीके से पेश कर विज्ञापन निर्माता धन उगाही में लगे हुए हैं |वे जानते हैं कि यौन मनुष्य[विशेषकर युवाओं की ] की कमजोरी भी है और शक्ति भी |युवा नए -नए प्रयोगों की तरफ आसानी से आकृष्ट हो जाता है ,इसलिए अपने उत्पाद के साथ वे स्त्री को परोस रहे हैं |उस पर दावा यह कि वे स्त्रियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं |
स्त्रियों में अन्धविश्वास फैलाने का काम भी विज्ञापनों द्वारा खूब हो रहा है |यह भी कोई बात हुई कि गोरेपन की क्रीम लगाते ही स्त्री की किस्मत खुल गयी |कुंडली मिल गया ,प्रेमी वश में हो गया ,नौकरी मिल गयी |हद है!
स्त्रियों को पुरुष की तरह बलवान व आत्मनिर्भर बनाने का दावा करने वाले विज्ञापन भी दरअसल अपना उत्पाद बेचने के लिए तमाम भ्रम ही फैला रहे हैं | विचारों से आधुनिक व सक्षम हुए किसी परिवर्तन की उम्मीद की ही कैसे जा सकती है ?स्त्रियों को इन षड्यंत्रों को समझ कर खुद के इस्तेमाल किये जाने के खिलाफ उठ खड़ा होना पड़ेगा |
स्त्रियों की काम -भावनाओं को विकृत तरीके से पेश कर विज्ञापन निर्माता धन उगाही में लगे हुए हैं |वे जानते हैं कि यौन मनुष्य[विशेषकर युवाओं की ] की कमजोरी भी है और शक्ति भी |युवा नए -नए प्रयोगों की तरफ आसानी से आकृष्ट हो जाता है ,इसलिए अपने उत्पाद के साथ वे स्त्री को परोस रहे हैं |उस पर दावा यह कि वे स्त्रियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं |
स्त्रियों में अन्धविश्वास फैलाने का काम भी विज्ञापनों द्वारा खूब हो रहा है |यह भी कोई बात हुई कि गोरेपन की क्रीम लगाते ही स्त्री की किस्मत खुल गयी |कुंडली मिल गया ,प्रेमी वश में हो गया ,नौकरी मिल गयी |हद है!
स्त्रियों को पुरुष की तरह बलवान व आत्मनिर्भर बनाने का दावा करने वाले विज्ञापन भी दरअसल अपना उत्पाद बेचने के लिए तमाम भ्रम ही फैला रहे हैं | विचारों से आधुनिक व सक्षम हुए किसी परिवर्तन की उम्मीद की ही कैसे जा सकती है ?स्त्रियों को इन षड्यंत्रों को समझ कर खुद के इस्तेमाल किये जाने के खिलाफ उठ खड़ा होना पड़ेगा |
No comments:
Post a Comment